शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

लखनऊ :बेखौफ चोरों ने उड़ाया लाखो के शटरिंग सामान,केस दर्ज।||Lucknow:Fearless thieves stole shuttering material worth lakhs, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बेखौफ चोरों ने उड़ाया लाखो के शटरिंग सामान,केस दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र
एलडीए कॉलोनी से शटरिंग ठेकेदार का बीती शुक्रवार की रात लाखों कीमत का शटरिंग का सामान चोरी हो गया ठेकेदार द्वारा काफी तलाश के बाद सामान न मिलता देख स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार पेशे से शटरिंग ठेकेदार गोपी चंद्र यादव पुत्र स्व० राम गोपाल यादव परसादी खेड़ा स्थित कांशी राम कॉलोनी में अपनी दुकान चलाते है । गोपी की माने तो उन्होंने एलडीए कॉलोनी के सेक्टर - डी स्थित सीएमएस स्कूल गेट नंबर एक के सामने स्थित मकान का अजय कुमार से शटरिंग कार्य का ठेका लिया था । 18 से 20 फरवरी के मध्य शटरिंग कार्य के लिए उक्त मकान के सामने गोपी ने लगभग तीन लाख कीमत का शटरिंग का सामान गिरवाया । 21 फरवरी को जब गोपी शटरिंग कार्य का कार्य शुरू करने पहुंचा तो शटरिंग का सारा सामान गायब मिला । काफी तलाश के बाद सामान न मिलता देख पीड़ित ठेकेदार गोपी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध स्थानीय कृष्णानगर थाने में सामान चोरी होने की लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश में जुटी है ।