बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

लखनऊ :महिला कार चालक ने खड़ी गाड़ी में मारी टक्कर, विरोध करने पर दी धमकी।||Lucknow:Female car driver hits parked vehicle, threatens on protest.||

शेयर करें:
लखनऊ :
महिला कार चालक ने खड़ी गाड़ी में मारी टक्कर, विरोध करने पर दी धमकी।
दो टूक : लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में अपने को हाई कोर्ट का अधिवक्ता बताने वाले कार चालक महिला ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, पीड़ित की मदद करने के बजाय उसने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी,उसने एक दुकान के बाहर खड़ी कार को सामने से ठोक दिया। लोगों के जुटने पर चालक महिला ने हाई कोर्ट की अधिवक्ता बताते हुए जमकर उत्पात मचाया। गाली गलौच की और देख लेने की धमकी देते हुए भाग निकली । पीड़ित कार मालिक ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने मे लिखित  शिकायत किया।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार अजीत कुमार श्रीवास्तव निवासी ए-19 सुलभ आवास, सेक्टर-6 गोमती नगर विस्तार, लखनऊ में रहते हैं।  इनका कार्यालय फ्रेन्डस कालोनी, निकट शहीदपथ, सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र में है।बीते मंगलवार सुबह करीब पौने आठ बजे  एक बैगन आर, कार संख्या यूपी57-बीएफ-5910 जिसे एक महिला चला रही थी, पहले एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे साईकिल सवार व्यक्ति काफी चोटिल हो गया ।कार चालक ने गाड़ी रोककर उसकी मदद करने के बजाय गाड़ी तेज रफ्तार से भगा दिया,जिससे कार्यालय के सामने खड़ी गाड़ी यूपी32एल डी 6681 स्फिट डिजायर में टक्कर मार दी जिससे काफी नुकसान हुआ है। जिसके पश्चात हमने उनसे बात करने का प्रयास किया तो उन्होने गाली गलौज करते हुए कहा कि गाड़ी रोड पर क्यो खड़ी की है। हाई कोर्ट में अधिवक्ता हूँ यह कहते हुए उन्होने मुझसे गाली गलौज की।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।