लखनऊ :
तेलीबाग मे जुआरियों ने युवक को पीटकर तोड़ा पैर।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई तेलीबाग शनि मंदिर चौराहे परबनी काली पहाड़ी पर बुधवार शाम जुआ खेल रहे युवकों ने पास में खड़े युवक से गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर एक जुट होकर जुआरियों ने युवक की बेरहमी पीटाई कर पैर तोड़ दिया भीड़ जुटते देख आरोपियों धमकी देते हुए भाग गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुचाया।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र
तेलीबाग शनिदेव मन्दिर मे विमल साफ सफाई करने का काम करते है। वही पास मे स्थित काली पहाड़ी मे बुधवार की शाम जुआ खेल जुआरियों ने पास मे खड़े विमल से गाली-गलौज करने लगे विरोध करने पर जुआरियों ने विमल पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पीट-पीटकर उसका एक पैर तोड़ दिया मारपीट देख राहगीर जुटे तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। डॉयल 112 की सूचना मिलते ही पीजीआई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौराहे पर दिनभर अराजक तत्वों और जुआरियों एवं नशेडिय़ो का जमावड़ा भी लगा रहता है। खुलेआम दिनदहाड़े जुआ होता है पुलिस बोलती नही है दो सप्ताह पहले अराजक तत्वों नै कार शीशा तोड़कर समान चुरा लिया था।