बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

लखनऊ :स्ट्रीट डॉग को बेहतर जिंदगी देने के लिए की गई पहल।||Lucknow:Initiative taken to give a better life to street dogs.||

शेयर करें:
लखनऊ :
स्ट्रीट डॉग को बेहतर जिंदगी देने के लिए की गई पहल।।
।। मनदीप।।
दो टूक : लखनऊ में हर साल फरवरी के अंतिम मंगल को मनाए जाने वाले विश्व स्पे डे के अवसर पर ह्यूमन वर्ल्ड फॉर एनिमल्स इंडिया ने अंसल सिटी के प्रयासों की प्रशंसा करने पर मजबूत एसबीसी  एआरवी कार्यक्रम तथा समुदाय की भागीदारी के महत्व को उजागर करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया इस कार्यक्रम में समिति के लोंगों ने हिस्सा लिया। गजरा रिजवी जो गोल्फ सिटी अंसल की निवासी है कहती है कि पहले ऐसा लगता था कि हमारे इलाके और स्ट्रीट डॉग्स के लिए तकलीफों का यह सिलसिला अभी खत्म नहीं होगा सड़क पर पिल्लों की मौत खाने को लेकर झगड़ा और असफल पुनर्वास प्रयास लेकिन अब यह सब एक सकारात्मक बदलाव की और बढ़ रहा है हमने ठान लिया है कि कुछ करना है। ह्यूमन वर्ल्ड फॉर एनिमल्स इंडिया के साथ मिलकर हमने गौर सिटी अंसल को जून में बनता है और एक संगठित नसबंदी अभियान शुरू किया जिससे आसानी से और विवाद की जगह व्यवस्था बनी हमारी इस सामूहिक कोशिश से अब तक 77 कम्युनिटी डॉग्स की नसबंदी और 64 डॉग्स का टीकाकरण हो चुका है इसका नतीजा सोसाइटी में इंसानों और स्ट्रीट डॉग्स दोनों के लिए एक ज्यादा स्वस्थ और शांतिपूर्ण माहौल बना है। ह्यूमन वर्ल्ड फॉर एनिमल्स इंडिया इन लखनऊ नगर निगम के सहयोग से 2019 में शहर के पहले पशु धर्म नियंत्रण कार्यक्रम शुरुआत की तब से लेकर अब तक 88000 से अधिक स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी की जा चुकी है और उन्हें रेबीज रोधी टिका लगाया गया है।