गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

लखनऊ :शिक्षा क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने पर लता श्रीवास्तव हुई सम्मानित।||Lucknow:Lata Shrivastava was honored for her excellent work in the field of education.||

शेयर करें:
लखनऊ :
शिक्षा क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने पर लता श्रीवास्तव हुई सम्मानित।।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णानगर स्थित सुमन वाटिका में बुधवार अपराह्न सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड की लखनऊ इकाई द्वारा पदाधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में दिल्ली से आए केंद्रीय पदाधिकारियों एनपी आनंद, महेश कुमार, वृजेंद्र गोस्वामी, श्रीमती रीता दिओल व सुश्री सीमा सिंह गौर शामिल हुए । इस मौके पर लखनऊ जिला टीम के पदाधिकारियों श्रीमती ऑचल निंगम, श्रीमती तृप्ति शुक्ला, श्रीमती वीना खुराना, श्रीमती सुधा वर्मा, श्रीमती रानी गुप्ता, श्री चंदर भसीन, श्री राजेंद्र कुमार सिंह, तरुण साहनी व रोबिन गुप्ता को सम्मानित किया गया । आयोजन में राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लखनऊ की समाज के लिए सेवाभाव से समर्पित महिलाओं श्रीमती शशि रावल, श्रीमती लता श्रीवास्तव, डॉ० जागृति गुप्ता, श्रीमती नेहा गिहार व श्रीमती अर्चना को सम्मानित किया गया ।