शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

लखनऊ :प्रेमिका मडर्र केस में प्रेमी हुआ गिरफ्तार ,घटना से चल रहा था फरार।||Lucknow:Lover arrested in girlfriend's murder case, was absconding since the incident.||

शेयर करें:
लखनऊ :
प्रेमिका मडर्र केस में प्रेमी हुआ गिरफ्तार ,घटना से चल रहा था फरार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र सरयू बिहार कालोनी में किराए पर रहने वाली प्रेमिका मर्डर केस में नामजद आरोपी प्रेमी सूरज यादव को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए सक्षम न्यायालय मे पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।पति पत्नी बता कर किराए पर लिया था कमरा। प्रेमिका शादी का दबाव बनाने और न करने रेप मामले फंसाकर जेल भेजने धमकी देती है आजीज आकर पीछा छुड़ाने के लिए हत्या कर दिया।
विस्तार
DCP साउथ ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बिजनौर क्षेत्र घसियारी मंडी निवासी पूजा लोधी का बीते 16 फरवरी रविवार को हुई हत्या मामले मे नामजद आरोपी प्रेमी को पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र किसान पथ अलीनगर अण्डर पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम सूरज यादव ऊर्फ कल्याण सिंह ऊर्फ हुक्म निवासी अहमद खेड़ा मोहनलालगंज लखनऊ का रहने वाला है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब हो कि -16 फरवरी रविवार को बिजनौर के सीआरपीएफ गेट नंबर 1 के सामने सरयू बिहार कॉलोनी में धनंजय पांडे के मकान में पूजा लोधी का शय शाम 5:बजे बेड पर पड़ा मिला था।  उसके गले में कसाव के निशान थे पुलिस ने श़व को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की जाच पड़ताल में आया की मोहनलालगंज क्षेत्र के अहमद खेड़ा का सूरज यादव यहां पर किराए का कमरा लेकर पूजा लोधी के साथ रह रहा था। पिछले 6 दिनों से क्राइम टीम, व थाना बिजनौर पुलिस आरोपी प्रेमी की तलाश में जुटी थी।  हत्या आरोपी न्यायालय में आत्म समर्पण करने की फिराक में था कल वकीलों की हड़ताल की वजह से हत्या आत्मसमर्पण नहीं कर पाया था। सूरज यादव की गिरफ्तारी पर डीसीपी दक्षिणी द्वारा हत्याकांड के अनावरण में लगी टीम को ₹25000 नगद देकर पुरस्कृत किया।
पांच साल की प्रेम कहानी का दु:खद अंत।
पुलिस पूछताछ मे आरोपी प्रेमी सूरज यादव
ने बताया कि पांच साल पहले मेरी मुलाकात मृतका पूजा लोधी से मोहनलालगंज मे कारेबीर मन्दिर में हुई थी। उसके बाद हम दोनो ने एक दूसरे के मोबाइल नम्बर ले लिये थे और आपस मे बातचीत करते रहते थे। इसी के बाद हम लोग एक दूसरे से प्रेम करने लगे थे। हम दोनो ने एक दूसरे को पति पत्नी बताकर एक कमरा किराये पर सरयू बिहार कालोनी कस्बा बिजनौर मे धनन्जय कुमार पाण्डेय के मकान में दो साल पहले लिया था। कुछ दिनों से पूजा लोधी जब भी मै कमरे में जाता था तो मुझसे कहती थी कि तुम मेरे साथ शादी कर लो, तुम्हारी आदत बिगड़ गयी है तुम अन्य औरतों के साथ जाने लगे हो और झगड़ा करती थी। दिनांक 15.02.2025 को मैं शाम को पूजा के किराये के कमरे पर पहुंचा था जहाँ हम दोनो ने शराब पी। इसी दौरान पूजा मुझसे कहने लगी थी कि मेरे साथ शादी करो नहीं तो मैं तुम्हे फसवां दूंगी। इस बात पर मुझे भी गुस्सा आ गया और पीछा छुड़ाने की नीयत से एक दम आवेश में आकर गला घोंट दिया था। जिससे वह मर गयी थी। और मै कमरे मे बाहर से कुंडी लगाकर पूजा की स्कूटी नं0 UP32PD6072 लेकर वहाँ से भाग गया था। अब तक मैं अपनी रिश्तेदारियों में इधर उधर घूम रहा था।