लखनऊ :
कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि।
।।संवाददाता मंदीप ज़ीनवाल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के चरण भट्टा मार्ग स्थित श्री कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्य पुजारी के के चतुर्वेदी जी द्वारा मंदिर में रुद्राभिषेक सुंदरकांड का पाठ भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन कराया गया जिसमें कॉलोनी व आमजन मानस ने प्रसाद ग्रहण किया प्रसाद के रूप पुरी सब्ज़ी बूंदी का वितरण बहुत ही भव्य रूप से कराया गया। कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में कई वर्षों से लगातार सेवा कर रही रमा चतुर्वेदी जी बताती है इस मंदिर का निर्माण मेरे पति के के चतुव्रेदी जी को स्वप्न्न में भोले नाथ जी ने दर्शन दिए तब से मन मे इक्षा हुई की बाबा भोलेनाथ जी का मंदिर बनाना है इसी आस्था के साथ व मन में संकल्प लेके मंदिर का निमार्ण कराया गया तब से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का त्योहार बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूरे परिवार ने एकत्रित होकर बाबा के दर्शन किये पूजा अर्चना की अंकित चतुर्वेदी, माधुरी चतुर्वेदी,ऋचा चतुर्वेदी, नीतू सिंह,शीला खत्री आदि भक्तगण इस मौके पर हिन्दू महिला सेवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता जी व संचालन मंत्री रीतानाथ जी वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश की महिला पदाधिकारी निर्मला मिश्रा जी बीनू मिश्रा जी समाजसेवी का वंदना त्रिपाठी सलाहकार आदि लोग उपस्थित रहे।