लखनऊ :
अवैध कब्जे पर नगर निगम का चला बुलडोजर,करोड़ों की जमीन हुई कब्जा मुक्त।
दो टूक : लखनऊ नगर निगम जोन आठ के खरिका प्रथम वार्ड में नगरनिगम की राजस्व टीम ने सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर कराए गये निर्माण को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया।तालाबों का गढ़ कहे जाने वाले खरिका वार्ड के खुले तालाबों की जमीनों पर कब्जेदारी का सिलसिला वर्षो से चलता आ रहा है,जिसका परिणाम ये है कि सरकारी तालाबों की सत्तर प्रतिशत जमीने आवासीय कालोनियों में तब्दील हो चुकी हैं।
गुरुवार की दोपहर नगरनिगम के राजस्व निरीक्षक अश्विनी चन्द्र तिवारी लेखपाल अनूप गुप्ता एवं लालता प्रसाद भारी पुलिस बल के साथ खरिका प्रथम वार्ड के विनायकी तालाब पहुंचे।अधिकारियों के मुताबिक खसरा संख्या136 एवं 132 की सरकारी भुमि पर स्थानीय लोगों ने अवैध बाउंड्री खड़ी कर ली थी जिसे कब्जा मुक्त करने का आदेश हुआ है।वहीं नगरनिगम का बुल्डोजर चलते ही निर्माणकर्ताओं ने विरोध करना शुरू किया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।ध्वस्तीकरण के बाद मौके पर आई राजस्व टीम ने खसरा संख्या 132 की भूमि पर नगरनिगम का बोर्ड भी लगा दिया।निर्माण कर्ता राधेश्याम वर्मा ने नगरनिगम के लेखपाल अनूप गुप्ता पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने जमीन पर निर्माण कराने के एवज में दस लाख मांगे थे,पैसे ना देने पर लेखपाल ने ध्वस्तीकरण करवा दिया।राधेश्याम वर्मा के मुताबिक खसरा संख्या 132 में कुछ बिस्वा जमीन नगरनिगम की है लेकिन बाउंड्री वाल नगरनिगम की जमीन को छोड़ कर करायी गयी थी।मौके पर पहुंची टीम का नेतृत्व तहसीलदार कुमकुम मिश्रा ने किया।