लखनऊ :
बदहवाश अवस्था में मिली किशोरी को पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल।
दो टूक : लखनऊ के थान आशियाना क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी रोड स्थित ईको गार्डन के फुटपाथ पर रविवार सुबह एक किशोरी को बदहवास देख राहगीरों ने किशोरी को पकरी पुल स्थित पिंक बूथ पर पहुंचाया, जहाँ से स्थानीय आशियाना पुलिस ने किशोरी को उपचार के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेज दिया जहाँ किशोरी का भर्ती कर इलाज चल रहा है किशोरी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है ।
विस्तार :
इस्पेक्टर आशियाना ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बदहवास किशोरी ने पुलिस की पूंछतांछ में अपना परिचय पायल खातून निवासी महराजगंज जनपद गोरखपुर के रूप में दिया । वह गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी । चारबाग रेलवे स्टेशन से उतर कर उसे बस स्टेशन जाना था वह भटक कर गीतापल्ली स्थित ईको गार्डन पहुंच गई । किशोरी को बदहवास व रोता देख राहगीरों ने पकड़ी पुल स्थित पिंक बूथ पर पहुंचा दिया । आशियाना पुलिस ने किशोरी को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है । किशोरी किसके संपर्क में आकर नशे का शिकार हुई इस विषय की छानबीन की जा रही है । मामले की सूचना किशोरी के परिजनों को दे दी गई है । फिलहाल किशोरी के परिवार लखनऊ पहुंचने का इंतजार है । परिवार के लखनऊ आने पर स्थिति सपष्ट हो सकेगी ।