सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

लखनऊ :जमीनी विवाद मे प्रापर्टी डीलर की हुई हत्या,चार गिरफ्तार।||Lucknow:Property dealer murdered in land dispute, four arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
जमीनी विवाद मे प्रापर्टी डीलर की हुई हत्या,चार गिरफ्तार।
◆घटना में प्रयुक्त दो बाईके एव बेपन किया बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र बेहटा मे बीते 19 फरवरी की रात प्रापर्टी डीलर अंकित लोधी की हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास दो बाईके बरामद किया। गिरफ्तार आरोपितो ने जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कारित किया है। घटना के उपरांत सर्विलांस सेल डीसीपी पश्चिमी व थाना काकोरी की संयुक्त पुलिस टीम की छानबीन के दौरान चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार :
DC P पश्चिम ने जानकारी के देते हुए बताया कि थाना काकोरी क्षेत्र बेहटा में बीते 19 फरवरी की रात्रि प्रापर्टी डीलर अंकित लोधी की उन्हीं के गॉव में बाईक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके सम्बन्ध में के जीजा रामू  की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 53/2025 धारा 103 (1)/3(5)/115(2)/191(2)/191(3)/190 बी0एन0एस0-2023 पंजीकृत किया गया। बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु 04 टीमो का गठन किया गया। पुलिस टीम जांच पड़ताल के दौरान बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस टीमों ने टेक्निकल व मैनुअल साक्ष्यों के सहारे सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय क्षेत्र बडागाँव अण्डरपास के पास से हत्याकांड में शामिल सुमित कनौजिया, सरवन उर्फ टऊवा,अंशू यादव उर्फ काली,
रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।चारो प्रापर्टी डीलर का काम करते है पूछताछ मे जानकारी हुई कि बेहटा मे एक जमीन खरीदने को लेकर आपस मे विवाद के कारण अंकित लोधी की गोली मारकर हत्या कर दिया था। उक्त मुकदमे मे आवश्यक कार्रवाई करते हुए चारो को जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. सुमित कनौजिया पुत्र रामप्रसाद निवासी दूलागंज थाना काकोरी जनपद लखनऊ।
2. सरवन उर्फ टऊवा पुत्र कैलाश निवासी दूलागंज थाना काकोरी जनपद लखनऊ।
3. अंशू यादव उर्फ काली पुत्र रामकेश यादव निवासी दूलागंज थाना काकोरी जनपद लखनऊ ।
4. रंजीत कुमार पुत्र बुद्धीलाल निवासी ग्राम पलेहन्दा थाना काकोरी जनपद लखनऊ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम -
थाना काकोरी प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद,उ0नि0 अंकित बालियान,उ0नि0 श्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि० सुधीर कुमार,उ0नि0 अंकित यादव,उ0नि0 अंशुमान कुमार,उ0नि0 नवनीत शुक्ला,उ0नि0 सावन्त कुशवाह,उ0नि0  शिवम ,हे0का0 अजय कुमार,हे0का0 वीर सिंह, हे0का0 गोविन्द,का0 रोहित यादव का भूमिका अहम रही।