लखनऊ :
बेटे ने माता पिता पर जानलेवा हमला कर उतारा मौत के घाट।।
◆डबल मर्डर से इलाके मे सनसनी खेज।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थान मोहनलालगंज क्षेत्र जबरौली में बीते शनिवार की रात एक कलयुगी नशेड़ी
बेटे ने पिता से कहासुनी के बाद पिता के सिर पर हथौड़ा मारकर घायल कर दिया,बीच बचाव करने पहुची मॉ पर भी कातिलाना हमला कर लहूलुहान कर दिया। चीख पुकार होने घर से भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालात सीरियस होने पर दोनो को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रविवार को पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना के स्थानीय पुलिस टीम आरोपी बेटे की सरगर्मी से तलाश मे जुटी हुई है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र जबरौली गॉव में
70 वर्षीय जगदीश विश्वकर्मा अपनी पत्नी शिवप्यारी और परिवार के साथ रहते है।इनका कलयुगी बेटा विश्वमेष उर्फ लाला
का बीते शनिवार की रात संपत्ति को लेकर पिता जगदीश से कहासुनी हुई और मामला बढ़ता देख मॉ शिवप्यारी बीच बचाव करने पहुची तभी बेटे ने भारी वस्तु से ताबतोड़ प्रहार कर मां-बाप को मरणासन्न करने के बाद भाग गया। घर भागते हुए आरोपी बेटा सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुचाया जहाँ रविवार को दोनो को डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया।पुलिस की टीम कलयुगी बेटे की तलाश में जुटी।
◆DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मोहनलालगंज क्षेत्र जबरौली गॉव रात मे एक युवक ने अपने माता पिता को मारपीट कर घायल कर फरार हो गया है सूचना पहुची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर पहुचाया जहाँ इलाज के दौरान रविवार को दम्पति की मौत हो गई है पुलिस आवश्यक अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक तलाश कर रही है।
◆घटना को अंजाम देकर घर से भाते हुए आरोपी बेटा।
◆DCP साउथ निपुण अग्रवाल की बाईट।