शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

लखनऊ:सपा कार्यकर्ताओं ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने का किया घेराव।||Lucknow:SP workers surrounded Sushant Golf City police station.||

शेयर करें:
लखनऊ:
सपा कार्यकर्ताओं ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने का किया घेराव।
◆ सपा व्यापार सभा के मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी का आरोप।।
दो टूक :  समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से लखनऊ पुलिस पर आरोप लगाते हुए पोस्ट किया है. पोस्ट में समाजवादी पार्टी ने लिखा है कि समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस जबरन उनके आवास से उठा ले गई है. जगन हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और उनकी पत्नी भी गर्भवती हैं. यदि मनीष जगन या उनके परिवार को कोई हानि होती है, तो उसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस होगी.
विस्तार:
समाज वादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस ने बीते शुक्रवार की शाम हिरासत मे लेने पर 
लखनऊ जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जयसिंह जयंत पूर्व बार एसोसिएशन के महामंत्री जितेंद्र सिंह जीतू सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सुशांत गोल्फ सिटी थाने के सामने मौजूद रहे। लेकिन गिरफ्तारी को लेकर लखनऊ पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नही आया।
हालांकि,समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी की बात कही गई है यह पहला मामला नहीं है जब मनीष जगन अग्रवाल को लेकर समाजवादी पार्टी व पुलिस आमने-सामने है इससे पहले भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले को लेकर लखनऊ पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया था जिसके बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव खुद उनकी गिरफ्तारी के विरोध में सिग्नेचर बिल्डिंग तक पहुंच गए थे।
मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर जब पुलिस विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इस संदर्भ में जानकारी न होने की बात कही. अभी तक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी या उन्हें हिरासत में लेने को लेकर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. ऐसे में सवाल यह भी उठाते हैं कि यदि पुलिस ने मानी जगन अग्रवाल को हिरासत में लिया है, तो इसके बारे में जानकारी सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.