लखनऊ :
बाबा साहेब पर अभद्र टिप्पणी का वीडियोछात्र ने किया वायरल केस दर्ज।।
◆बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय का मामला।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के विधि छात्र ने बाबा साहेब पर अभद्र टिप्पणी कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । वायरल वीडियो को संज्ञान मे लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र के विरुद्ध आशियाना थाने में लिखित नामजद शिकायत दी । विश्वविद्यालय प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही मे जुटी हैं ।
विस्तार:
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद वाराणसी स्थित गौतम गार्डेन, सुद्धीपुर कॉलोनी का रहने वाला यशार्थ राय पुत्र विवेक कुमार राय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय में बीबीएएलएलबी चौथे सेमेस्टर का छात्र हैं ।
विश्विद्यालय के सुरक्षा अधिकारी आरके गुप्ता ने आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी है कि छात्र ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो वायरल कर दिया है । छात्र यशार्थ राय के इस कृत्य से जहां बाबा साहेब का अपमान के साथ साथ विश्वविद्यालय की छवि भी धूमिल हुई हैं । विश्विद्यालय के कुलपति ने वायरल वीडियो का संज्ञान में लेते हुए छात्र के खिलाफ विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं । विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी की लिखित शिकायत पर गुरुवार आशियाना पुलिस छात्र के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हैं ।