रविवार, 23 फ़रवरी 2025

लखनऊ :एचपीवी वैक्सीन के प्रति छात्राओं को किया जागरूक।||Lucknow:Students were made aware about HPV vaccine.||

शेयर करें:
लखनऊ :
एचपीवी वैक्सीन के प्रति छात्राओं को किया जागरूक।
सामाजिक संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने किया आयोजन।
दो टूक : कैसर मुक्त हों भारत अपना मिशन के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने वाली सामाजिक संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में एचवीपी वैक्सीन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रही । इसी क्रम मे संस्था ने रविवार को लखनऊ के एपी सेन मेमोरियल डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को कैंसर के प्रति जागरूक किया । इस मौके पर जहां वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० मयंक मोहन ने छात्राओं को स्तन समेत सर्वाइकल कैंसर से संबंधित कारण, लक्षण व बचाव संबंधी जानकारियां साझा कर छात्राओं को जागरूक किया । वहीं संस्था की संस्थापिका डॉ० सुमेदा त्रिवेदी "नीलू" ने छात्राओं को स्तन कैंसर के बचाव हेतु स्व परीक्षण करने की जानकारी साझा करते हुए 9 से 28 वर्ष की लड़कियों को एचपीवी वैक्सीन के प्रति  जागरूक किया । इस मौके पर संस्था की संस्थापक सदस्य सुमेदा त्रिवेदी "नीलू" ने आने वाले दिनों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बच्चियों को अपने निजी खर्चे पर एचपीवी वैक्सीन मुहैया कराने का आश्वाशन दिया । आज की श्रृंखला में उच्च गुणवत्ता वाली सेनेटरी नेपकिन वितरित कर चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज की 67 छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता में जहां उत्कृस्ट चित्रों के माध्यम से कैंसर फ्री इंडिया का बेहतर सन्देश देने वाली स्नेहा गुप्ता ने तीसरा स्थान, अंजलि पटेल द्वितीय व वैष्णवी कश्यप ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तान्या, अलका नगर, साक्षी तिवारी, मोनी, अरीबा, अपर्णा समेत तमाम अन्य विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस मौके पर उच्च गुणवत्ता वाली सेनेटरी नेपकिन वितरित किया । आज के जागरूकता अभियान मे संस्था की डॉ० नीलू सुमेदा त्रिवेदी समेत डॉ० मयंक मोहन, कौशिक बेनर्जी, रवि कुमार, कॉलेज कि प्रधानाचार्य रचना श्रीवास्तव, डॉ० कीर्ति गौर समेत तमाम अन्य सदस्य मौजूद रहे ।