गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

लखनऊ :कार की टक्कर से घायल शिक्षक की ईलाज के दौरान मौत।||Lucknow:Teacher injured in car accident dies during treatment.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कार की टक्कर से घायल शिक्षक की ईलाज के दौरान मौत।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के पावर हाऊस निकट दो दिन पूर्व मार्निग वॉक के दौरान शिक्षक को अज्ञात कार टक्कर मार फरार हो गया था इस हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो मौके पर ही बेहोश हो गया था सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को लोक बन्धु अस्पताल भेज दिया गया था वहीँ परिजन घायल को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती करा इलाज करा रहे थे। गुरुवार को इलाज दौरान शिक्षक की मौत हो गई। कृष्णा नगर पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया हैं। 
विस्तार :
कृष्णा नगर क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी शक्ति चौराहे के निकट चौक स्थित कालीचरण इंटर कालेज में सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत श्रीकान्त त्रिपाठी (44) पुत्र कैलाश नाथ त्रिपाठी बीते 18 फरवरी की सुब्ह रोज की तरह करीब 6 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे कि पावर हाऊस निकट एक अज्ञात कार टक्कर मार फरार हो गया। हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे इलाज के लिए लोक बन्धु अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था परिजन निजी अपोलो अस्पताल में भर्ती करा इलाज करा रहे थे वहीं गुरुवार को इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई अरविन्द कुमार अवस्थी के अनुसार मृतक के परिवार में पत्नी रजनी और एक बेटी वैष्णवी और बेटा राघव त्रिपाठी है। कृष्णा नगर पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।