लखनऊ :
गौवंश रक्षा एंबुलेंस सेवा दल का हुआ विस्तार,नए पदाधिकारियों का मनोनयन।।
दो टूक : गौवंश रक्षा एंबुलेंस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय ने शुक्रवार को लखनऊ के हजरतगंज स्थित वीवीआईपी गेस्ट हाउस में संगठन का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों का मनोनयन किया । संगठन के विस्तार के क्रम में आयोजित कार्यक्रम में आशाराम वर्मा को लखनऊ का मंडल अध्यक्ष, प्रियांशु वर्मा को लखनऊ का जिला अध्यक्ष, देव शुक्ला व गोवंश आर्या को जिला उपाध्यक्ष, अनूप पाल की ब्लॉक अध्यक्ष, ठाकुर सुरेंद्र सिंह को ब्लॉक उपाध्यक्ष व अमन शुक्ला को मीडिया प्रभारी के रूप में मनोनीत कर गौसेवा के लिए सदैव तत्पर रह कर संगठन के विस्तार की शपथ दिलाई । इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय ने जिलाधिकारी लखनऊ से मांग करते हुए कहा कि लखनऊ के किसी एक चौराहे का नामांकरण गौचौराहे के नाम पर कर उस चौराहे पर गौ माता की प्रतिमा स्थापित की जाय ।