लखनऊ :
पुलिस ने पहुच कर अधेड़ की बचाई जान,फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास।।
दो टूक : लखनऊ के थाना बंथरा इलाके के
किशनपुर कौड़िया गॉव मे मंगलवार दोपहर बाद एक अधेड़ ने नशे की हालत मे घर में हंगामा कर खुद को कमरे में बंदकर फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश करने लगा। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और पीआरवी कर्मियों ने मौके पर पहुचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और फंदे से लटके हुए व्यक्ति को नीचे उतारकर उसकी जान बचाई। पुलिस की सराहनीय कार्य से परिजन प्रशंसा कर रहे है।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक स्थानीय बंथरा थाना क्षेत्र किशनपुर कौड़िया गॉव में राजेश रावत पुत्र स्व० राम नारायण परिवार के साथ रहते है। चालीस वर्षीय राजेश मंगलवार दोपहर बाद लगभग 03.38 नशे की हालत में अपनी मॉ से झगड़ा करने के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया है और आत्महत्या करने का प्रयास करने लगे। घबड़ायी मॉ ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। इसी स्थानीय थाना क्षेत्र मे मु० आरक्षी अनिल कुमार (कमांडर), आरक्षी सुबोध कुमार, महिला आरक्षी दीपा मौर्या और आरक्षी चन्द्र प्रकाश (चालक) अपने निर्धारित रूट पर गश्त कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और फंदे से लटके हुए व्यक्ति को नीचे उतारकर उसकी जान बचाई।
घटना के बाद पीआरवी कर्मियों ने न केवल राजेश गौतम उपरोक्त को प्राथमिक उपचार दिलवाया, बल्कि उसके परिजनों के साथ काउंसलिंग भी की। फिलहाल, सोनू गौतम सुरक्षित हैं और अपने परिवार के साथ मौजूद हैं। उनके परिजनों ने पुलिस और पीआरवी टीम की इस सराहनीय कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया और भूरी-भूरी प्रशंसा की। यह त्वरित कार्रवाई पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ और यूपी 112 पुलिस की मुस्तैदी और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
◆पुलिस कर्मी की वीडियो--