सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

लखनऊ :डुगडुगी बाजाकर पुलिस ने फरार अपराधी के घर नोटिस किया चस्पा।||Lucknow:The police pasted a notice at the house of the absconding criminal after beating the drum.||

शेयर करें:
 लखनऊ :
डुगडुगी बाजाकर पुलिस ने फरार अपराधी के घर नोटिस किया चस्पा।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट मे दर्ज मामले मे पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर फरार चल रहे अपराधियों के घर और सार्वजानिक स्थानों पर डुगडुगी बाजाकर धारा 82 अन्तर्गत नोटिस चस्पा कर मुनादी करायी गयी।
विस्तार:
लखनऊ पुलिस कमिश्नर के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) के कुशल पर्यवेक्षण मे थाना चिनहट पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 608/2020 धारा 419/420/467/468/471/186/353/506 भादवि व 5/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अपरोपी सद्दाम हुसैन पुत्र मोहम्मद आजम निवासी जमील पुर थाना महराज गंज जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध दिनांक 11.02.2025 को मा0 न्यायालय ए०सी० जे०एम० तृतीय जनपद लखनऊ द्वारा अन्तर्गत धारा 82 द०प्र०सं० उदघोषणा पत्र निर्गत किया गया था मा० न्यायालय द्वारा निर्गत अन्तर्गत धारा 82 द०प्र०सं० उदघोषणा की कार्यवाही थाना चिनहट पुलिस द्वारा दिनांक 12.02.2025 को नियमानुसार करायी जा चुकी है।
मुकदमा उपरोक्त के वादी मुकदमा उ0नि0 श्री विनोद सिंह एसटीएफ मुख्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा अपनी टीम के साथ दिनांक 11.09.2020 को चिनहट तिराहे पर मौजूद थे मुखबिर की सूचना पर असलहा तस्कर अमरेश सिंह व प्रिंस कुमार सिंह को 21 अदद 0.32 बोर अवैध देशी पिस्टल एंव 42 अदद मैंगजीन व फर्जी कूटरचित परिचय पत्र के गिरफ्तार किया गया था।
इनका साथी अभियुक्त सद्दाम हुसैन पुत्र मोहम्मद आजम निवासी जमीलपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ जो खरगौन मध्य प्रदेश के स्थानीय कारीगरों से बनवाकर लाता था तथा अपने साथियों के साथ बेचने आजमगढ़ जा रहे थे कि अभियुक्तगण अमरेश सिंह व प्रिंस कुमार सिंह व सद्दाम हुसैन के विरूद्ध थाना चिनहट पर मु0अ0सं0 608/2020 धारा 419/420/467/468/471/186/353/506 भादवि व 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त अमरेश सिंह व प्रिंस कुमार सिंह को जिला कारागार भेजा गया था।
अभियोग से सम्बन्धित नामित,फरार चल रहे आरोपी सद्दाम हुसैन पुत्र मोहम्मद आजम निवासी जमीलपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध मा० न्यायालय ए०सी० जे०एम० तृतीय जनपद लखनऊ द्वारा गैर जमानतीय अधिपत्र व अन्तर्गत धारा 82 द०प्र०सं० उदघोषणा पत्र निर्गत किया गया था।
मा० न्यायालय द्वारा निर्गत अन्तर्गत धारा 82 द०प्र०सं० उदघोषणा की कार्यवाही थाना चिनहट पुलिस द्वारा दिनांक 12.02.2025 को नियमानुसार करायी जा चुकी है।
अभियुक्त का नाम :-
1. सद्दाम हुसैन पुत्र मोहम्मद आजम निवासी जमीलपुर थाना महराज गंज जनपद आजमगढ़
पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0 608/2020 धारा 419/420/467/468/471/186/353/506 भादवि व 5/25 आर्म्स एक्ट थाना चिनहट जनपद लखनऊ।

05-82 द०प्र०सं० की कार्यवाही करने वाली पुलिस टीमः-

1.30नि0 दुर्वेश बाबू थाना चिनहट जनपद लखनऊ

1. हे0का0 राजेश कुमार थाना महराजगंज जनपद आजमगढ