लखनऊ :
डॉक्टर के बंद मकान को चोरो ने बनाया निशाना लाखों का समान ले गए चोरो।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर इलाके मे बेखौफ चोरो ने डॉक्टर के बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखो रुपए का सामान चुरा ले गए। पड़ोसियों ने मकान की खिड़की टूटी देख मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने घटना जांच पड़ताल शुरु कर दी ।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार लोकबंधु अस्पताल में तैनात डॉ०विवेक जोशी परिवार के साथ हजरतगंज मे रहते है इनका दूसरा मकान
न्यू रहीमाबाद स्थित स्पर्श पैराडाइज कॉलोनी बिजनौर सरोजनीनगर में है यहां कभी कभार रहते है आमतौर पर बंद रहता है चोरों ने मंगलवार की रात मकान की खिड़की तोड़कर लाखों का समान चोरी कर ले गए।बुधवार पड़ोसियों ने टूटी खिड़की देखकर डॉक्टर और पुलिस घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंचे डॉ. विवेक ने देखा कि कमरों और खिड़कियों के ताले टूटे हुए थे कीमती घरेलू सामान के तथा अन्य समान चोर चुरा ले गए। सूचना पर पहुची बिजनौर पुलिस ने निरीक्षण कर मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। थाना बिजनौर पुलिस ने डाक्टर की तहरीर पर मुकदमा मामला दर्ज कर घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात चोरों की तलाश मे जुटी हुई है।