लखनऊ :
गैर इरादतन हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार।।
दो टूक : थाना आशियाना पुलिस टीम ने थाने में गैर इरादतन हत्या की धाराओ में दर्ज मुकदमे के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया ।
विस्तार:
प्रभारी निरीक्षक आशियाना छत्रपाल सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस की पूछताछ में अपना परिचय विकास पाण्डेय उर्फ कल्लू पुत्र कृष्ण कुमार पाण्डेय निवासी सेक्टर - आई थाना आशियाना लखनऊ मूल निवासी उतरौरा थाना व तहसील पुरवा जनपद उन्नाव व दूसरे आरोपी ने रिंकु कुमार उर्फ शशांक कुमार गौतम पुत्र स्व० सरजू प्रसाद निवासी सेक्टर - एल थाना आशियाना लखनऊ मूल निवासी शिवलर थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ और तीसरे आरोपित ने अपना परिचय संजय टाईटस उर्फ चिंटू पुत्र स्व० प्रमोद टाईटस निवासी सेक्टर - आई थाना आशियाना लखनऊ के रूप में दिया । पकड़े गए आरोपियों पर एक राय होकर गाली गलौज कर एकमत होकर कार सवारों पर हमला कर कार चालक विरेन्द्र सिंह पुत्र कन्हाई सिंह को कार से खींच कर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया था । जिससे इलाज दौरान घायल चालक की मौत हो गई थी ।मृतक चालक के कार मालिक की शिकायत पर दर्ज मुकदमे में आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया ।