लखनऊ :
चिकना गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद।।
दो टूक : थाना सरोजनीनगर क्षेत्र में बंद घरों में घुसकर चोरी करने वाले गैंग के फरार चल रहे दो शातिर चोरो को पुलिस ने मुखबिर की सहायता से गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक थाना सरोजनीनगर क्षेत्र सेक्टर एफ LDA कालोनी कानपुर निवासी सुरेन्द्र विक्रम सिंह और आशीष कुमार मिश्रा के यहाँ अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात व नगद चोरी करने वाले गैंग के फरार चल रहे दो शातिर चोरो को पुलिस टीम ने चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार करने कामयब रही।जिनका नाम व पता 1- अबू तालिब निवासी मौहल्ला काजीटोला थाना बिसवां सीतापुर 02. इरफान निवासी मोहल्ला झज्झड कस्वा थाना बिसवा सीतापुर के रहने वाले है।
■बताते चले कि दिनांक 23.02.25 को थाना सरोजनी नगर क्षेत्र मे पुलिस चेकिंग के दौरान चिकना गैंग का सरगना अकरम उर्फ पप्पू उर्फ सलमान उर्फ चिकना निवासी 500/291 कुतुबपुर डालीगंज थाना हसनगंज लखनऊ को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और फरार चल रहे गिरोह के हारुन पुत्र मुन्ना राइन निवासी मुल्हेपुर थाना रामपुर कला सीतापुर और पिन्टू कश्यप पुत्र कुन्नीलाल निवासी सुल्तापुर अकडरियाकला थाना इटौंजा लखनऊ 03. अमिताभ रस्तोगी उर्फ विशाल रस्तोगी पुत्र आशाराम रस्तोगी निवासी ग्राम नानपारा थाना नानपारा जनपद बहराइच हाल पता- ग्राम भरावन कला थाना दुबग्गा जनपद लखनऊ उम्र करीब 35 वर्ष को दिनांक 24.02.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा दो अन्य श व चोरी गये शेष माल की तलाश की जा रही थी।