लखनऊ :
कस्टमर बनकर ज्वैलरी शॉप में चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार।
◆कब्जे से 70 लाख के चोरी जेवरात
बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चौक क्षेत्र मे बीते 9 फरवरी को पीएल ज्वैलर्स की दुकान मे कस्टमर बनकर लाखों का जेवरात चोरी करने वाली शातिर महिला को पुलिस टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के जेवरात बरामद किया। गिरफ्तार महिला के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
DCP वेस्ट ने जानकारी के देते हुए बताया कि थाना चौक क्षेत्र मे स्थित पी एल ज्वैलर्स के दुकानदार कृष्णा रस्तोगी ने 9 फरवरी को स्थानीय थाने मे मुकदमा दर्ज कराते हुए जानकारी दी कि दुकान मे कटस्मर बनकर आयी एक अज्ञात महिला ने जेवर दिखाने की बात करते उलझा दिया और पलक झपकते प्लास्टिक कही उसने डिब्बे में रखे छोटी नथ, बडी नथ, नथ की लडियाँ पीली धातु की जिसका बजन करीब 700 ग्राम शॉल के अन्दर छिपाकर चोरी कर लिया है। समान मिलन करने पर चोरी की जानकारी हुई तो सीसीटीवी कैमरा चेक किया महिला चोरी करते हुए नजर आ रही है।
पुलिस ने सर्राफा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरुकर दी। जांच पड़ताल के दौरान सर्विलांस सेल पश्चिमी जोन व थाना चौक पुलिस टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य की मदद से महिला की पहचान करते हुए महिला
अफसरी पुत्री बच्चन निवासी-ग्राम रुकमानपुर थाना राजघाट क्षेत्र जनपद गोरखपुर को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लखनऊ लाया गया।
पुलिस टीम ने गिरफ्तार महिला से गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि दिनांक 11.02.2025 को समय 17.00 बजे अभियुक्ता अफसरी पुत्री बच्चन निवासी-ग्राम रुकमानपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र 50 वर्ष उपरोक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार महिला के परिचित व्यक्ति के निवास स्थान-मोहल्ला सराय आगामीर थाना चौक से मुकदमे से सम्बन्धित पीली धातु की छोटी नथ, बडी नथ, नथ की लडियाँ (कुल वजन 629.6 ग्राम) बरामद की गयी तथा अभियुक्ता महिला को मु0अ0सं0-30/25 धारा 305 (क)/317 (2) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया।
◆गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम--
उ0नि0 पकंज कुमार यादव, चौकी प्रभारी चौक, थाना चौक कमिश्नरेट लखनऊ
2. उ0नि0 गौरव बाजपेई, 3. उ0नि0 अंकित कुमार, सर्विलांस सेल पश्चिमी जोन लखनऊ4. प्रशि० म०उ०नि० स्वाति चौधरी, 5. का0 अजीत कुमार, 6. का0 नवनीत कुमार, 7. म0का0 दीक्षा पटेल, का घटना का खुलासा करने मे सहयोग रहा।