बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

मऊ : बच्चों का राशन चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार।||Mau : A cunning thief who stole children's ration was arrested.||

शेयर करें:
मऊ : 
बच्चों का राशन चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार।
◆कब्जे से चोरी की 03 बोरी गेहूँ व 13 बोरी चावल बरामद।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।। 
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज क्षेत्र मे प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बांटने के लिए रखा राशन चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस टीम ने स्थानीय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर चोरी का राशन बरामद किया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक कम्पो०प्राथमिक विद्यालय कनियारीपुर थाना कोपागंज में बच्चों को बॉटने के लिए रखे राशन को अज्ञात चोरों ने बीते 09 फरवरी कर ले जाने के मामले मे विद्यालय प्रबंधन ने स्थानीय  थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा रखा था। थाना कोपागंज पुलिस टीम ने दर्ज मुकदमे मे छानबीन के दौरान मुखबिर की सूचना पर फिरोजपुर सड़क के किनारे जर्जर भवन से बुधवार को एक युवक को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से चोरी की 03 बोरी गेहूँ व 13 बोरी चावल व एक अदद रिक्शा बरामद कर गिरफ्तार किया।
पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने सत्येन्द्र कुमार पुत्र रामआशीष निवासी मुंगेसर थाना घोसी जनपद मऊ के कब्जे से चोरी की 03 बोरी गेहूँ व 13 बोरी चावल व एक अदद रिक्शा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियोग में धारा 331(4),317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर चालान न्यायालय किया गया।
◆ बरामदगी
1. कुल 03 बोरी गेहूँ व 13 बोरी चावल सभी बोरियों पर उ0प्र0 सरकार खाद्य एवं रसद विभाग लिखा हुआ ।
2. 01 अदद रिक्शा ।