बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

मऊ : डीआईजी ने पुलिस बल के साथ मऊ नगर क्षेत्र में किया पैदल मार्च।||Mau : DIG along with police force took out a foot march in Mau city area.||

शेयर करें:
मऊ : 
डीआईजी ने पुलिस बल के साथ मऊ नगर क्षेत्र में किया पैदल मार्च।
शांति,सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने की अपील।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़,सुनील कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक मऊ  इलामारन के साथ व पुलिस बल के साथ मऊ नगर क्षेत्र में रुट मार्च,पैदल गस्त कर शांति,सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
 इस दौरान मिर्जाहादीपुरा से औरंगाबाद, संस्कृत पाठशाला, चौक, हठ्ठीमदारी होत हुये कोतवाली तक रुट मार्च/पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा रोड के किनारे अतिक्रमण आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर  अंजनी कुमार पाण्डेय, सर्किल नगर के समस्त प्रभारी निरीक्षक सहित काफी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे।
 साथ ही साथ समस्त थाना क्षेत्रार्न्तगत क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बस स्टैंड एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास रुट मार्च/पैदल गस्त कर आम जनमानस में शांति/सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया जा रहा है तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।