मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025

मऊ :मारपीट के मामले में आधा दर्जन के खिलाफ एफआईआर दर्ज।||Mau: FIR filed against half a dozen people in case of assault.||

शेयर करें:
मऊ :
मारपीट के मामले में आधा दर्जन के खिलाफ एफआईआर दर्ज।।  
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज  थाना क्षेत्र दो हफ्ते पूर्व बच्चों के विवाद को लेकर हुए मारपीट के मामले में कोपागंज पुलिस ने जब कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की तो पीड़ित पक्ष एसपी के यहां पहुंचा। जिसके बाद एसपी ने कोपागंज पुलिस को मारपीट में शामिल सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। घटना के सम्बन्ध में एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पुरुष महिला सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 
                                               कसारा गांव निवासी जनीश राय पुत्र जयप्रकाश राय ने  पुलिस अधीक्षक को दिए गए तहरीर में बताया कि बीते दो जनवरी को पार्क में बच्चो के विवाद को लेकर पप्पु, अजीत चौधरी, लक्ष्मण, निशा पत्नी पप्पु व प्रीती पुत्री छोटेलाल प्रियंका उर्फ मुवली पुत्री छोटेलाल ने  एक राय होकर लाठी डंडा से लैस होकर घर पर चढ आये और दरवाजे पर गेट के अन्दर ईट पत्थर चलाने लगें। इसी दौरान अजीत ने मेरे लड़के पार्थ का गला दबाकर उठा कर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसको गम्भीर चोट आयी है । इसके बाद सभी आरोपी घर में घुसकर मुझे व मेरे लड़के व मेरी माता को बुरी तरह से मारे पीटने लगे। शोर मचाने के बाद मौके पर जुटे लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पुलिस अधीक्षक को दिए गए तहरीर में पीड़ित ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर पुलिस को सुचना दिया लेकिन न तो रपट दर्ज की गयी और न ही घायलों का मेडिकल मुवायना कराया गया।