मऊ :
हिन्दू युवा वाहिनी ने रविदास जयंती पर समरसता सहभोज का किया आयोजन।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक: संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी जनपद मऊ द्वारा घोसी स्वामी विवेकानन्द विद्यालय में हिन्दू समरसता सहभोज का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।सर्वप्रथम संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।उक्त अवसर पर अजय सिंह योगी सेवक ने कहा कि संत रविदास जी ने अपने जीवनकाल में जात पात छुवा छूत ऊंच नीच के भेदभाव को समाप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहे साथ ही उन्होंने कर्म को महत्व दिया।आज हम सबको संकल्प लेने की आवश्यकता है की इस तरह की कुरीतियों को अपने समाज से दूर करना है।सनातन को कमजोर करने वाले लोग सदैव जातिवाद को बढ़ावा देंगे ताकी हिन्दू समाज एक न हो पाए इसलिए हम सभी को मिलकर ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा।घोसी नगर पंचायत के चेयरमैन श्री मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हिन्दू समरसता सहभोज का आयोजन हिन्दू एकता के लिए बहुत फायदेमंद होता है इससे छुआ छूत ऊंच नीच जैसी कुरीतियों को समाप्त करने में मदद मिलती है संत रविदास जी की जयंती पर इससे बढियां आयोजन कोई और नही हो सकता है।उक्त कार्यक्रम में डॉ मिथलेश चौरसिया आलोक सिंह प्रधान प्रेमसागर निषाद अनुपम विश्वकर्मा अशोक यादव रिंकू गोश्वामी दिलीप सिंह संदीप सुनील कुमार मनोज कुमार धिरेन्द्र सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे