मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

मऊ : काशी दास बाबा की पूजा सलाहाबाद मोड पर सकुशल सम्पन्न।||Mau : Kashi Das Baba's Puja completed successfully at Salahabad Mod.||

शेयर करें:

 मऊ : 
काशी दास बाबा की पूजा सलाहाबाद मोड पर सकुशल सम्पन्न।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में नगर क्षेत्र के सलाहाबाद मोड़ स्थित सुरेश पहलवान के आवास पर काशी दास बाबा की भव्य पूजा आयोजन किया किया गया । जिसमें गाज़ीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के पीपनार के पंथी सुरेन्द्र महराज द्वारा मंत्र उच्चारण अग्नि प्रज्ज्वलित कर पूजा को आरंभ किया गया । उसके बाद खौलते हुए दुध स्नान कर हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया । 
वही काशी दास बाबा की पूजा कर रहे पंथी सुरेंद्र जी महाराज ने बताया कि भगवान कृष्ण की पूजा द्वापर युग से की गई । काशी दास बाबा की पूजा करने से सुख , समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है । वहीं हवन पूजन करने से पर्यावरण शुद्ध होता है । इसी क्रम में आज सलाहाबाद मोड़ स्थित सुरेश पहलवान के आवास पर काशी दास बाबा की पूजा संपन्न की गई है । इस मौके पर श्याम बिहारी यादव , अवध बिहारी यादव ,पूर्व जिला अध्यक्ष साधू यादव ,पूर्व जिला अध्यक्ष अल्ताफ अंसारी , बड़ीहार के ग्राम प्रधान काशी नाथ यादव , कमलेश कुमार , प्रिंस , रामजनम यादव सहित हजारों के तादात में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे ।