मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

मऊ :प्रभारी मंत्री ने किया निर्माणाधीन परियोजनाओं का औचक निरीक्षण।||Mau: The Minister in charge conducted a surprise inspection of the projects under construction.||

शेयर करें:
मऊ :
प्रभारी मंत्री ने किया निर्माणाधीन परियोजनाओं का औचक निरीक्षण।
अस्पताल में साफ-सफाई एवं मरीज का विशेष ख्याल रखने के दिए निर्देश।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक :  राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण प्रभारी मंत्री जनपद मऊ  गिरीश चंद्र यादव द्वारा जनपद के निर्माणाधीन महिला आईटीआई वर्कशॉप तथा जिला अस्पताल परिसर स्थित निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया। परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने समय सीमा एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश कार्रवाई संस्थाओं को दिए। इस दौरान उन्होंने कमरों में लगाए गए टाइल्स, वायर एवं जल निकासी आदि की गुणवत्ता की जांच भी की गई। परियोजनाओं के निरीक्षण के उपरांत प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली तथा उनका कुशल क्षेम पूछा, प्रभारी मंत्री ने सीएमएस को रोस्टर के अनुसार डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएस को अस्पताल परिसर में विशेष साफ-सफाई रखने तथा शासन द्वारा मरीज को उपलब्ध कराई जाने वाली समस्त सुविधाओ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय,  विधायक मधुबन रामविलास चौहान, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।