मऊ :
रविदास जयंती पर निकला शोभायात्रा, कलाकारों ने दिखाए अखाड़ों के करतब।
दो टूक : जनपद मऊ के ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रो सहित मऊ,घोसी , मुहम्मदाबाद, मधुबन, और कोपागंज कस्बे में मंगलवार कोपा कोहना वार्ड नम्बर 1 में संत शिरोमणि रविदास जयंति धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कोपा कोहना स्थित रबिदास मंदिर एक झांकी निकाली गयी। यह झांकी कसबे के चौक भरतमिलाप ,थाना होते हुए पुन रबिदास मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान भक्तो द्वारा तरह तरह करतब प्रदर्शन कर लोगो को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान कार्यक्रम में बोलते हुए संत शिरोमणि रबिदास पूजन समारोह कमेटी के अध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि हमें अपने महापुरूषों की जयंती जरूर मनानी चाहिए इससे उनकी यादें ताजा रहती हैं। उन्होंने कहा कि रविदास केवल एक समाज के नही अपितु सभी समाज के लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत थे। हमें उनके जीवन से बहुत कुछ सिखने को मिलता है
कोपागंज नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद रेयाज़ कहा कि आज युवा वर्ग भारतीय संस्कृति व संस्कारों को भूलते जा रहे हैं। जो भविष्य के भारत के लिए शुभ संकेत नही है। युवाओं को चाहिए कि वह भारतीय संस्कृति का अनुशरण करें व महापुरूषों के जीवन से कुछ न कुछ जरूर सीखें। कोपागंज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया की संत रविदास जी को संत रैदास औरभगत रविदास जी के नाम से भी जाना जाता है। संत रविदास ने देश में फैले ऊंच-नीच के भेदभाव और जाति-पात की बुराईयों को दूर करते हुए भक्ति भावना से पूरे समाज को एकता के सूत्र में बाधने का काम किया था।
संत रविदास बहुत ही सरल हृदय के थे और दुनिया का आडंबर छोड़कर हृदय की पवित्रता पर बल देते थे जनपद मऊ के
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ़ सिंटू ने बताया कि संत रविदास जी एक कहावत-"जो मन चंगा तो कठौती में गंगा" काफी प्रचलित है।
सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष बिजय प्रकाश मौर्या के साथ महिला सिपाही व पुरुष सिपाही सुरक्षा की कमान सभाले रहे।इस अवसर कोपागंज नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद रेयाज़ मऊ जनपद के बसपा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ़ सिंटू, बसपा के कोपागंज नगर पंचायत अध्यक्ष अफरोज आलम, अभय कुमार , दयानन्द , प्रेमचद, रजनीकांत , सोनू, संजय ,आलोक, बुधिराम राजभर ,शिव कुमार, रमेश प्रधान ,परम हस, आदि कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे