सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

मऊ : चोरी की कॉपर वायर व बैटरी के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार।||Mau: Two clever thieves arrested with stolen copper wire and battery.||

शेयर करें:
मऊ : 
चोरी की कॉपर वायर व बैटरी के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।। 
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सहायता से स्थानीय थाना क्षेत्र से दो शातिरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का समान बरामद किया। गिरफ्तार शातिरों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में अपराध ,अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  24 फरवरी  को थाना कोपागंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर रेलवे फाटक चकभदसामानोपुर के पास से मु0अ0सं0 52/25 धारा 303(2) बीएनएस में प्रकाश में आये तैयब पुत्र सेराज निवासी शिवपुर गाढा व मो0 साहिद पुत्र शोएब रजा निवासी रहमत नगर थाना कोपागंज जनपद मऊ के कब्जे से चोरी की 50 मीटर कॉपर वायर व एक बैटरी 12 बोल्ट बरामद कर गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में उक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर चालान न्यायालय किया गया।