मऊ :
हिंदी की परीक्षा देने पहुंचे दो मुन्ना भाई, चार पर मुकदमा दर्ज।।
दो टूक : जनपद मऊ के मधुवन थाना क्षेत्र के जनता इंटर काॅलेज में सोमवार को दो मुन्ना भाई को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मधुवन पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार जनता इंटर काॅलेज केंद्र व्यवस्थापक लालमणि यादव ने बताया कि हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा में बिते सोमवार को दो अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरेअभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे। दोनों के संदिग्ध व्यवहार को देखते दोनों का फोटो युक्त प्रवेश पत्र का मिलान किया गया तो यह दूसरे की जगह परीक्षा देते मिले। इस संबंध में पुलिस को अवगत कराया गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
◆सीओ मधुवन अभय सिंह ने बताया कि युपी बोर्ड की परीक्षा देते हुए दो संदिग्धों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
◆ बता दे - जनता शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज दुबारी जनपद मऊ के परीक्षा केन्द्र के प्रधानाचार्य ने थाना मधुवन पुलिस को सूचना दिया कि विद्यालय पर यूपी बोर्ड की परीक्षा संचालित है दिनांक 24.02.2025 हाईस्कूल हिन्दी केवल पश्नपत्र संकेतांक (801BG) की परीक्षा ससमय 8.30AM से प्रारम्भ हुई । परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट बाद फोटो युक्त उपस्थिति पत्रक से कमरा नम्बर 17 में कक्ष निरीक्षक बद्रीविशाल पाण्डेय एवं विकास द्वारा मिलान करते वक्त अनु0 12519XXXXX नाम अभिनव यादव पुत्र दीपनारायण यादव के स्थान पर दुर्गेश कुमार S/O श्रीकान्त ग्रा0 धर्मपुर (बिनटोलिया) मऊ परीक्षा दे रहे थे । वहीं अनु0 12519XXXXX नाम मिथिलेश चौहान S/O श्री मुसाफिर चौहान की जगह गोविन्द चौहान S/O शिवलाल चौहान ग्रा0 बखरिया धरमपुर देवारा मऊ परीक्षा दे रहे थे । उक्त दोनों छात्रों संदेहास्पद स्थिति में पाये गये, तत्काल गहरायी से छानबीन पूछताछ करने पर पता चला की दोनों मूल छात्र नही है। उनको तत्काल कमरे से बाहर कर दिया गया और परीक्षा सेन्टर पर तैनात पुलिस बल के अधीन कर दिया गया। जिसे विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।