सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

मऊ :प्रतिबंधित मांस के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार।||Mau:Five smugglers arrested with banned meat.||

शेयर करें:
मऊ :
प्रतिबंधित मांस के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक :पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 09 फरवरी  को थाना घोसी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर ग्राम मदापुर समसपुर से अभियुक्तगण मो0 सहनवाज पुत्र स्व0 नसीर निवासी मदापुर समसपुर थाना घोसी, मो0 राशिद पुत्र खलील निवासी मोहल्ला बगही (करीमुद्दीनपुर) थाना घोसी, मो0 आबिद पुत्र मो0 शहनवाज निवासी मदापुर समसपुर थाना घोसी, मो0 शाहिद पुत्र स्व0 नसीर निवासी मदापुर समसपुर थाना घोसी, मो0 आरिफ पुत्र मो0 शाहिद निवासी मदापुर समसपुर थाना घोसी जनपद मऊ के कब्जे से 20 किलोग्राम गोमांश, 06 विभिन्न बाट (20,10,05,01,0.5 किग्रा), एक अदद तराजू, एक अदद ठिहा (लकडी). 03 अदद चाकू, एक अदद लोहे की नुकीली छड़ व 6600 रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 72/25 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवा0 अधि0 व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया गिरफ्तार अभियुक्तगण मो0 सहनवाज पुत्र स्व0 नसीर निवासी मदापुर समसपुर थाना घोसी जनपद मऊ, मो0 राशिद पुत्र खलील निवासी मोहल्ला बगही (करीमुद्दीनपुर) थाना घोसी जनपद मऊ,मो0 आबिद पुत्र मो0 शहनवाज निवासी मदापुर समसपुर थाना घोसी जनपद मऊ
,मो0 शाहिद पुत्र स्व0 नसीर निवासी मदापुर समसपुर थाना घोसी,मो0 आरिफ पुत्र मो0 शाहिद निवासी मदापुर समसपुर थाना घोसी जनपद मऊ।
_20 किग्रा प्रतिबंधित मांस ।
2. 06 विभिन्न बाट (20,10,05,01,0.5 किग्रा), एक अदद तराजू, एक अदद ठिहा (लकडी). 03 अदद चाकू, एक अदद लोहे की नुकीली छड़ ।
3. 6600 रुपये थानाध्यक्ष  मनोज कुमार सिंह थाना घोसी जनपद मऊ, उ0नि0 सूरज सिंह हे0का0सुनील कुमार , हे0का0जितेन्द्र यादव, का0 धर्मपाल भारती  , का0 अर्जुन राय, का0 ऋषिकेश थाना 
का0 अनिल चौधरी