मऊ :
ज्वैलर्स की दुकान से गहने लेकर भागे शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना दोहरीघाट क्षेत्र दोहरी घाट कस्बे मे स्थित हरि ज्वर्लस शॉप मे ग्राहक बनकर आए युवक ने कान का झाला चोरी कर भागने वाले शातिर चोर को पुलिस ने 6 फरवरी को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
सर्राफा की दुकान में बीते 6 जनवरी को महिला के साथ गया हुआ था जहाँ से चोरी कर फरार हो गया था महिला को दुकानदार ने पकड़ कर पुलिस को सौप दिया था।
विस्तार:
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 06 फरवरी को थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टैण्ड दोहरीघाट के पास से मु0अ0सं0 04/25 धारा 316(2), 318(4), 317(2) बीएनएस में फरार चल रहे प्रमोद चौहान पुत्र राजदेव चौहान निवासी गोधौरा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ के कब्जे से जालसाजी से गहने लेकर भागे हुए गहनों को बेचकर लिए गए रुपयें में से बचे 5500 रुपये तथा बिना कागजात की एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए भेल भेज दिया।
बता दे- विवेक वर्मा निवासी कमला तिवारी का पूरा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के रहने वाले है इनकी कस्बे में हरि ज्वर्लस नाम की दुकान है। बीते जनवरी माह की 6 तारीख को लगभग शाम 5.50 बजे एक महिला एक युवक के साथ आयी और दुकानदार से कान की झाला सोने का व चांदि का पायल दिखाने को कहा उन्हे सोने का झाला व चांदि का पायल देखने के लिए दिया दोनो मिलकर झाला व पायल देखने के बाद और दुसरा डिजाईन दिखाने को कहे मैने अपनी अलमारी से दुसरे डिजाईन का झाला व पायल निकालने लगा इसी बीच वह व्यक्ति जो महिला के साथ आया था झाला ले कर चला गया । पीडित अपने दुकान का सामान अलमारी में रखने लगा कुछ समय बाद महिला भी उठ कर पायल ले कर जाने लगी तब दुकानदार ने उस महिला को रोका और उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुनिता पत्नि संजय निवासी बरखीपूर थाना अतरौलीया जिला आजमगढ़ उम्र लगभग 40 वर्ष बताई तथा उसके साथ आये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो साथ आये व्यक्ति का नाम पता नही बताई । वह ब्यक्ति सोने का झाला ले कर चला गया था।
दुकानदार ने चोरी की पायल समेत महिला को पुलिस को सौप कर दिया। पुलिस ने
सर्राफा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज पूछताछ एवं विधिक कार्रवाई कर महिला को जेल भेज दिया। इसके फरार साथी की तलाश कर रही थी।