सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

मऊ :दिल्ली में आयोजित विकसित भारत कला प्रदर्शनी में मऊ की रचना राणा ने लहराया परचम।||Mau:Rachana Rana of Mau raised the flag in the Developed India Art Exhibition held in Delhi.||

शेयर करें:
मऊ :
दिल्ली में आयोजित विकसित भारत कला प्रदर्शनी में मऊ की रचना राणा ने लहराया परचम।
दो टूक: विगत एक फ़रवरी को राष्ट्रपति भवन संग्रहालय द्वारा राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित विकसित भारत कला प्रदर्शनी में मऊ जिले के घोषी ब्लाक क्षेत्र के रसड़ी गांव निवासी प्रधानाध्यापक राम प्रभाव सिंह एवं अर्चना सिंह की पुत्र वधू रचना राणा की कलाकृतियो को राष्ट्रपति भवन द्वारा प्रदर्शित किया गया । इनकी कला को विशेष रूप से महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा सराहा गया । इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। जिनमे पूर्वांचल की स्वाति शाही विशेष कार्याधिकारी,राष्ट्रपति सचिवालय भी उपस्थित रही । 
इस सफल कार्यक्रम के बाद जिले में ख़ुशी की लहर है एवं इसके लिए रचना के माता पिता अशोक राणा,तुलसा देवी, संजय सिंह,अनिता सिंह,एचएन सिंह, सहित तमाम लोगों का बधाई देने केलिए तातां लगा हुआ है।