सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

मऊ :चारपहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार बेटा घायल,मां की मौत।।Mau:Son riding a bike injured in collision with a four-wheeler, mother dies.||

शेयर करें:
मऊ :
चारपहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार बेटा घायल,मां की मौत।।
दो टूक :  मऊ जनपद मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के हलीमाबाद पेट्रोल पंप के पास सोमवार को लगभग 2 बजे एक चारपहिया वाहन ने बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मार दिया। इन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां चिकित्सकों ने मां को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रुप से घायल बेटे को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।
भगवानपुर डंगौली निवासी 35 वर्षीय कमलेश पुत्र नकालू अपनी मां 55 वर्षीय सुखिया पत्नी नकालू के साथ घर से आधार कार्ड संसोधन कराने सुपर स्प्लेंडर बाइक से मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ आ रहे थे। हलीमाबाद पेट्रोल पंप पर तेल लेकर जैसे ही फोरलेन पर आये कि एक अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया। घायल मां बेटे को सीएचसी पहुचाया गया जहां सुखिया देवी को मृत घोषित कर दिया गया जबकि कमलेश को जिला चिकित्सालय भेजा गया। कोतवाली पुलिस घटनास्थल व सीएचसी पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है।
मृत सुखिया देवी के चार पुत्र व एक पुत्री है। इसमें घायल कमलेश उसका तीसरा पुत्र बताया गया है।