शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

मऊ :जिला प्रशासन ने कसी कमर, भैंसही नदी के जीर्णोद्धार का काम तेजी से शुरु।||Mau:The district administration has tightened its belt, the work of restoration of Bhainshee river has started rapidly.||

शेयर करें:
मऊ :
जिला प्रशासन ने कसी कमर, भैंसही नदी के जीर्णोद्धार का काम तेजी से शुरु।।
◆जनपद में 31 ग्राम पंचायतो से गुजरती है भैंसही नदी, कुल लंबाई 42 किलोमीटर।
दो टूक : जनपद मऊ में प्रवाहित होने वाली भैंसही नदी के जीर्णोद्धार कार्यक्रम शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। 
विस्तार
जनपद की जीवन रेखा भैसही नदी का जीर्णोद्धार का काम विकासखंड रानीपुर के ग्राम पंचायत रसूलपुर में पूर्व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह एवं लगभग 5000 लोगों के साथ मिलकर श्रमदान कर शुरु किया। भैंसही नदी जनपद के 31 ग्राम पंचायतो से होकर गुजरती है। जनपद में इस नदी की कुल लंबाई 42 किलोमीटर है। यह नदी आजमगढ़ से जनपद में चक भदडी ग्राम पंचायत में प्रवेश करती है तथा विकास खंड परदहां के ग्राम पंचायत रकौली से जनपद गाजीपुर में प्रवेश करती है। जिला प्रशासन भैंसही नदी के जीर्णोद्धार हेतु कृत संकल्प है। इस नदी के जीर्णोद्धार कार्य में लगभग 03 महीने का समय लगेगा। भैंसही नदी का जीर्णोद्धार कार्य मनरेगा से किया जाएगा। इस मौके पर अपने संबोधन में पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह ने कहा कि पहले के जमाने में गांव एवं आस पास के पोखरी, तालाब एवं सड़कों का निर्माण श्रमदान के माध्यम से ही लोग कर लेते थे। भैंसही नदी के जीर्णोद्धार में भी लोगों को अधिक से अधिक श्रमदान कर इसके जीर्णोद्धार में सहयोग करना चाहिए, जिससे  भैंसही नदी में भी बारहों मास जल प्रवाहित हो सके। उन्होंने भैंसही नदी के जीर्णोद्धार कार्य हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि इसके जीर्णोद्धार से जल संचयन के साथ ही साथ आसपास के क्षेत्र में पानी के स्तर में भी वृद्धि होगी। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर ने बताया कि जनपद की मृत प्राय इस नदी के जीर्णोद्धार हेतु जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिससे यह नदी सदानीरा बनी रहे। जीर्णोद्धार कार्य के उपरांत नदी के दोनों तरफ बृहद वृक्षारोपण का भी कार्य किया जाएगा। इस मौके पर विकासखंड रानीपुर के कई ग्राम पंचायतो से एकत्रित लगभग 5000 लोगों ने श्रमदान कर भैंसही नदी के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया।
      इस दौरान पूर्व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह के अलावा विकासखंड जहानागंज के ब्लॉक प्रमुख रमेश कनौजिया एवं रानीपुर के ब्लॉक प्रमुख सोनी राज, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक, खंड विकास अधिकारी रानीपुर सहित कई जनपद स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम प्रधान तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।