शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

मऊ :चिन्हांकन शिविर अपरिहार्य कारणों से हुआ निरस्त।||Mau:The marking camp was cancelled due to unavoidable reasons.||

शेयर करें:
मऊ :
चिन्हांकन शिविर अपरिहार्य कारणों से हुआ निरस्त।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।। 
दो टूक : मऊ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि जनपद मऊ में  हेतु कृत्रिम सहायक उपकरण का चिन्हांकन शिविर का आयोलन जो दिनांक 17 फरवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक समस्त विकास खण्डों एवं नगर पालिका/नगर पंचायतों पर किया जाना था। उक्त चिन्हांकन शिविर अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है।