मऊ :
पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य करने वाले चौकीदारों को वितरित किया साइकिल।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : ग्राम चौकीदारों के मूलभुत सुविधाओं को सुदृढ बनाये रखने के क्रम में रविवार 09 पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन द्वारा पुलिस लाइन में जनपद के समस्त थानों के सराहनीय कार्य करने वाले 48 ग्राम चौकीदारों को साइकिल वितरित किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके कर्तव्यों के संबंध में विस्तार पुर्वक प्रकाश डालते हुए बताया गया किं ग्राम चौकीदार की सक्रियता अपराध नियंत्रण में अत्यन्त महत्वपुर्ण भुमिका निभाती है। सभी को बीट पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी के लगातार संपर्क में रहने एवं अपनें क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियो के गतिविधियों पर नजर रखने नये बाहरी व्यक्तियों के आवाजाही, भुमि विवाद, अवैध शराब एवं अन्य तरह के अपराधों की सूचना थाना स्थानीय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान थाना कोतवाली नगर से 01 चौकीदार, थाना सरायलखन्सी से 05 चौकीदार, थाना दक्षिणटोला से 03 चौकीदार, थाना घोसी से 05 चौकीदार, थाना दोहरीघाट से 05 चौकीदार, थाना कोपागज से 05 चौकीदार, थाना मधुबन से 05 चौकीदार, थाना हलधरपुर से 03 चौकीदार, थाना रामपुर से 03 चौकीदार, थाना मुहम्मदाबाद से 05 चौकीदार, रानीपुर से 03 चौकीदार, थाना चिरैयाकोट से 05 चौकीदारो को वितरित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मऊ महेश सिंह अत्रि, क्षेत्राधिकारी लाइन/नगर अंजनी कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद शीतला प्रसाद पाण्डेय व प्रतिसार निरीक्षक रमाकान्त पाण्डेय व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।