मऊ :
पुलिस अधीक्षक ने त्योहारों को लेकर आकस्मिक क्षेत्र का किया निरीक्षण।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ अधीक्षक ने आगामी होली त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 28 फरवरी को पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा थाना कोपागंज क्षेत्रार्न्तगत कुर्थीजाफरपुर में होलिका दहन स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद लोगों से वार्ता की गयी तथा आगामी त्यौहार को आपसी भाईचारे व शांति के साथ मनाने की अपील की गयी। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस चौकी कुर्थीजाफरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान चौकी परिसर में भ्रमण कर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया तथा त्योहार को लेकर विशेष सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष कोपागंज विजय प्रकाश मौर्या व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।