बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

मऊ :यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाय:डीएम ||Mau:UP Board exam should be conducted without cheating and in a peaceful manner: DM||

शेयर करें:
मऊ :
यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाय:डीएम।।
।। देवेंद्र कुशवाहा ।।
दो टूक : जनपद मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा 2025 के दृष्टिगत नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में यू0पी0 बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए जोनल/सेक्टर/ स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक/वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की।
          जिलाधिकारी ने जोनल/सेक्टर/ स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक/वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों को उनके कार्यों/दायित्वों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सौंपे गए कार्यों/दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक किया जाय। शासनादेश एवं सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए यूपी बोर्ड परीक्षा पारदर्शी, शुचितापूर्ण, नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीकों से संपन्न कराई जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग पर रोक लगाए जाने के संबंध में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 लागू की गई है, जिसमें बहुत ही कड़े प्रावधान किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति गलत गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा में लगे सभी कार्मिक समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। सी.सी.टी.वी. के माध्यम से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी परीक्षार्थी प्रतिबंधित सामाग्री परीक्षा कक्ष में लेकर न जाने पाए।
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा नकल विहीन, शुचितापूर्ण, पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराई जाय। सभी कार्मिक अपने कार्यों/ दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करें। उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 लागू हैं, जिसमें कड़े प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की आवश्यकता होने पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक या उन्हें अवगत कराए। 
अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, फर्नीचर, शौचालय, बिजली, पानी, साफ-सफाई, वाहन पार्किंग आदि की व्यवस्था परीक्षा की तिथि से पूर्व ठीक कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने कहा की परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लगाकर ही ड्यूटी करेंगे।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित यू.पी. बोर्ड परीक्षा दिनांक 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। जनपद में कुल 135 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन, शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 135 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 135 केंद्र व्यवस्थापक एवं 135 वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि हाईस्कूल की परीक्षा में कुल- 39259 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल- 40463 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, इस प्रकार कुल 79722 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।
 बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि, जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज देव भास्कर तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।