गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

मऊ :रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला की मौत||Mau:Woman dies after being hit by a roadways bus.||

शेयर करें:
मऊ :
रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला की मौत ।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना सरायलखंसी क्षेत्र के अलीनगर समबीम स्कूल के पास वृहस्पतिवार की सुबह लगभग 11 बजें रोडवेज बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के अंदौर निवासी रामसुमेर राम अपनी पत्नी प्रेमा देवी उम्र 62 वर्ष को बाइक से लेकर मऊ दवा के लिए आ रहें थे।वह अभी सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अलीनगर स्थिति समबीम स्कूल के पास पहुंचे थे कि उनकी पत्नी प्रेमा देवी बाइक से अनियंत्रित होकर गिर पडी। पीछे से आ रही रोडवेज बस प्रेमा देवी के ऊपर चढ़ गई जिसमें मौके पर ही प्रेमा देवी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची सरायलखंसी थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। मृतक प्रेमा देवी के 2 लड़के 1 लड़की है सभी की शादी हो चुकी है।वही परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है। इस सन्दर्भ में सिबिल लाईन चौकी प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया है बस को पुलिस ने कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन में जुटी।