सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

मऊ :अवैध पिस्टल व कारतूस संग युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल।।Mau:Youth arrested with illegal pistol and cartridges, sent to jail.||

शेयर करें:
मऊ :
अवैध पिस्टल व कारतूस संग युवक  गिरफ्तार,भेजा गया जेल।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना घोसी पुलिस टीम ने मुखबिर के सहयोग से एक युवक को अवैध पिस्टल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
विस्तार
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 02 फरवरी  को थाना घोसी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी अल्लीपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ के कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल तथा 02 अदद जिन्दा कारतूस 7.65 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 61/25 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।◆पुलिस ने पांच वारण्टियो को किया गिरफ्तार।
जनपद की पुलिस टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्र से देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना कोपागंज पुलिस द्वारा वारण्ट अभियुक्तगण विनोद राय पुत्र जयमुरत राय निवासी रेवरीडीह, प्रशान्त राय पुत्र स्व0 अनिल राय निवासी भदसामानोपुर थाना कोपागंज तथा थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण दानिश पुत्र हिदायतुल्ला निवासी रधुनाथपुर, दयाराम पुत्र फेकु निवासी बल्लीपुरा, इजहार आलम पुत्र जलील निवासी पुराभिखमकटरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।