सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

लखनऊ : श्रीराम मंदिर के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की हालत नाजुक,PGI मे भर्ती||Lucknow: The condition of Acharya Satyendra Das, priest of Shri Ram temple is critical, admitted in PGI.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
श्रीराम मंदिर के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की हालत नाजुक,PGI मे भर्ती ।
दो टूक : अयोध्या श्रीराम मन्दिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास की अचानक तबियत खराब होने पर उन्हे देर रात लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल के
न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया जहाँ
विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है।
पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमान के अनुसार श्री सत्येन्द्र दास जी, मुख्य पुजारी श्रीराम मंदिर स्ट्रोक से पीड़ित हैं। वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप से ग्रस्त हैं। उन्हें कल एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था और वर्तमान मे वे न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में भर्ती हैं। यद्यपि उनकी हालत गंभीर है, तथापि वह आदेशों का पालन कर रहे हैं। उनके vitals फिलहाल स्थिर हैं और वे चिकित्सको की सूक्ष्म निगरानी मे है।