लखनऊ :
अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तीन सौदागर चढे STF के हत्थे।
◆कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे एवं कारतूस आदि बरामद।
दो टूक :उत्तर प्रदेश एवं एन०सी०आर० क्षेत्र में अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को यूपीएसटीएफ ने जनपद मथुरा के हाइवे थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके
कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे एवं कारतूस आदि बरामद किया।
विस्तार:
यूपी एसटीएफ अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उ०प्र० के विभिन्न जनपदों में अवैध असलहो की तस्करी करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में सूचनाएं मिलने पर एसटीएफ नोएडा इकाई ने मुखबिर की सूचना पर जनपद मथुरा के थाना हाइवे क्षेत्र सोख रोड से महाराजा वैशाली कालोनी के पास तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे एवं कारतूस आदि बरामद किया गया है। जिनका नाम वीरपाल यादव ,लाखन सिंह ऊर्फ लल्लू,सचिन है तीनो मथुरा के रहने वाले है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार वीरपाल यादव ने बताया कि उसकी उम्र लगभग 49 वर्श है और वह इन्टर पास ह
उसका अपने परिवार वालों से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद रहता था। इसी कारण से उसने काफी समय पहले अस्लाह लिए थे। इसी दौरान करीब दो साल पहले अभियुक्त वीरपाल यादव की मुलाकात कोसी खुर्द मथुरा निवासी भानु पुत्र गिरिराज से हुई थी, जो अभियुक्त वीरपाल यादव के पास के गाँव का रहने वाला है तथा अवैध हथियारों को बेचने का काम करता है। फिर अभियुक्त वीरपाल यादव ने भी अच्छा मुनाफा कमाने के लालच में भानु के साथ मिलकर अवैध हथियारों को बेचने का काम करना शुरू कर दिया था। अभियुक्त वीरपाल यादव ने बताया कि मानु ही उसको बाहर से अवैध हथियार लाकर देता था, जिनको यह भानू द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर सम्बन्धित को दे देता था तथा अपना हिस्सा भानु से ले लेता था। इसके बाद भानु ने अभियुक्त वीरपाल यादव की मुलाकात लाखन एवं सचिन उपरोक्त से कराई थी और फिर भानु ने ही अभियुक्त वीरपाल यादव एवं लाखन तथा सचिन को अवैध हथियारों को सप्लाई करने का काम सौंपा था।
ज्ञात हुआ है कि भानु द्वारा ही राजस्थान राज्य से अवैध हथियार की तस्करी कर अभियुक्त वीरपाल यादव एवं लाखन तथा सचिन को दिया जाता था और फिर यह तीनो लोग भानु द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर सम्बन्धित को अवैध हथियारों की सप्लाई कर देते थे. जिसकी एवज में भानु इन तीनों लोगों को हिस्सा दे देता था।
गिरफ्तार किये गये उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के सम्बन्ध में अन्य अपराधिक जानकारी की जा रही है।