शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

सुल्तानपुर : कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।||Sultanpur : Kanya Janmotsav program was organized.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
दो टूक : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निदेशक महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के प्राप्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी ‘‘कुमार हर्ष‘‘ के कुशल निर्देशन में (जिला महिला चिकित्सालय) स्वाशाषी चिकित्सा महाविद्यालय, जनपद-सुलतानपुर में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विस्तार :
स्वाशाषी चिकित्सा महाविद्यालय में पूरी भव्यता के साथ 48 नवजात बालिका शिशुओं के परिजनों को उपहार दे कर सम्मानित किया गया। उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा, रेनू तिवारी द्वारा समाज में बेटियों के बढ़ते प्रभाव एवं उच्च पदों पर आसीन महिलाओं के बारे में सराहना करते हुए जन्मी बालिका शिशुओं के परिजनों से यह अपेक्षा की है कि वह अपने जन्मी शिशुओं को भी उच्च शिक्षा दे। साथ ही बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाने की पहल की भूरि-भूरि, प्रशंसा की गयी, इससे समाज में बालिकाओं के जन्म पर लोगों की मानसिकता में बदलाव आयेगा।
          नगर अध्यक्ष, रीना जयसवाल द्वारा द्वारा कन्याओं के जन्म से सुरक्षा स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहें है। बेटा-बेटी में भेदभाव न करें जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ी हो कर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें।
          उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा, मंजू तिवारी द्वारा उपस्थित बालिका शिशुओं के परिजनों को कन्या जन्म की बधाई दी गयी साथ ही बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं भरण-पोषण करने में बेटे एवं बेटी में समानता लायें, जिससे समाज में भेदभाव समाप्त किया जा सकें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0के0 यादव द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शब्द की सार्थकता पर विस्तृत चर्चा की गयी कि जन्मी बालिका शिशु कितनी भाग्यवान है। समाज में बेटी और बेटे के प्रति भेद-भाव में कमी आयी है। समाज से कन्या भू्रण हत्या जैसी-कुप्रथा को समाप्त करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग आपेक्षित है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा द्वारा कहा गया कि परिवार में उत्सव की भावना हो इसके लिए कन्या जन्मोत्सव आयोजित किया जा रहा है, सरकार का यह उद्देश्य है कि कन्या के जन्म पर दुखी होने की जरूरत नहीं हैं, कन्याओं के जन्म से लेकर विवाह तक अभिभावकों की मदद के लिए सरकार की योजनाएं संचालित है। सभी से यह आवाहन किया गया कि बेटियों को बोझ न समझे लड़का/लड़की में समानता का व्यवहार करें। उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
उपरोक्त कन्या जन्मोत्सव में डॉ0 आरिफ खान, डॉ0 सुरभि सिंह, मनीषी त्रिपाठी, रूपाली सिंह, राहुल विश्वकर्मा, रीता मौर्या, चॉदनी, प्रशांत कुमार, शिल्पम् सिंह,  चंदा देवी, सहित (जिला महिला चिकित्सालय) स्वाशाषी चिकित्सा महाविद्यालय सुलतानपुर के लगभग समस्त स्टाप एवं जन्मी नवजात बालिका शिशु के परिजन एवं जनमानस उपस्थित रहें।