सुल्तानपुर :
ढोल नगाड़ों की आवाज सुनकर घरों से निकले ग्रामीण,बाहर खड़ी मिली पुलिस।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के थाना मोतिगरपुर क्षेत्र काछा भिटौरा गॉव गुरुवार को ढोल नगाड़ों की आवाज सुनकर जब ग्रामीण घरों से बाहर निकले तो उन्हें वहां पुलिस टीम मौजूद मिली। पता पुलिस जिला बदर की कार्रवाई कर रही है।
विस्तार:
बताते चले कि न्यायालय के आदेश पर
थाना मोतिगरपुर क्षेत्र काछा भाटौरा गॉव मे पुलिस ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराने पहुची आवाज सुनकर जब ग्रामीण घरों से बाहर निकले तो पता चला कि यह बारात नहीं बल्कि अभियुक्त के जिला बदर की कार्रवाई है।
पुलिस भी अजीब है!! जहां एक नगाड़े वाले से काम चल सकता था तो वही दो नगाड़े वालों को लेकर पुलिस गांव पहुंच गई एक बार तो ग्रामीणों को लगा कि किसी दूल्हे की बारात पुलिस अभिरक्षा में निकल रही लेकिन लौडस्पीकर से एनाउंस होते ही सारी जिज्ञासा समाप्त हो गयी।
पुलिस ने जिलाधिकारी महोदय का नोट पढ़कर मुनादी कराई तो हर कोई हैरान हो गया ।अभियुक्त मौके से नदारत मिला। लेकिन पुलिस की न्यायिक प्रक्रिया से इलाके के लोग खासा प्रभावित हुए और उन्होंने बेहतर पुलिसिंग की तारीफ की।
बताया जाता है कि आज20फरवरी को जिलाधिकारी सुल्तानपुर कुमार हर्ष के बीते माह 15जनवरी के आदेश के अनुपालन में जिला बदर अभियुक्त मुनिराज निषाद उर्फ मुनिराम पुत्र मोती लाल निषाद निवासी काछा भिटौरा थाना मोतिगरपुर सुल्तानपुर के घर पर मुनादी कराके जिला बदर आदेश का तामीला कराया गया।इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार दलबल के साथ मौजूद रहे।