सुल्तानपुर :
बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,घर में मचा कोहराम।।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के
जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बाईक सवार युवक की थाना महरुआ क्षेत्र दोस्तपुर मार्ग कुरीवा के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक बस ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना के बहली गाँव निवासी विवेक अपने पड़ोसी शुरेश के साथ रिस्तेदारी से बाइक से घर लौट रहा था। वह अम्बेडकरनगर के थाना महरुआ क्षेत्र
कुरीवा के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही तीर्थयात्रियों की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान [विवेक] की मौत हो गई, जबकि शुरेश की गम्भीर हालत में इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है, वहीं स्थानीय लोग बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।मृतक की माँ सुमन की तहरीर पर अम्बेडकर नगर के थाना महरुआ पुलिस ने बस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बिधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।