पुलिस देख पशुतस्कर वाहन छोड़कर भागे,दो दर्जन से अधिक पशु बरामद।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के कोतवाली जयसिंहपुर क्षेत्र बिरसिंहपुर के पास
लखनऊ हाईवे के रास्ते ले जा रहे गोवंश (पशु) से लदे वाहन को पशुतस्करों ने गस्त कर रही पुलिस को देख छोड़कर फरार हो गए। लावारिस खड़े वाहन को देख पुलिस ने वाहन चेक किया तो उसमे दो दर्जन से अधिक पशु बरामद हुए।सूचना पर पहुचे
जयसिंहपुर इस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार ने पशुओं से लदे वहन को हिरासत मे लेकर 30 पशुओ को सुरक्षित गौशाला पहुचाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की है।
विस्तार:
अनीता तिवारी वीडियो जयसिंहपुर ने बताया कि बीते रविवार की देर शाम जानकारी मिली थी कि पशु लदे वाहन जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र बिरसिंहपुर एक्सप्रेसवे के रास्ते जा रहे थे जो पकड़े गए हैं जयसिंहपुर के स्थित गौशाला साल में 240 जानवर पहले से हैं जिसकी क्षमता और अधिक नहीं है सिर्फ 10 जानवर ही सुरक्षित रखे जा सकते हैं इसलिए पुलिस की सहायता से सिरवाड़ा स्थित गौशाला भिजवाया जा रहा है तीन सेक्रेटरी, एडिओ पंचायत सब लगे हुए।
◆गौ रक्षा वाहिनी के प्रवक्ता,मीडिया प्रभारी रवि दुबे ने बताया कि लखनऊ के रास्ते जा रहे पशु से लदे वाहन को कोतवाली जयसिंहपुर पुलिस टीम ने स्थानीय थाना क्षेत्र बिरसिंहपुर पास से पड़ा है बरामद गौ वंशो को सिरवारा गौशाला भेजने का काम कर रहे हैं। इसकी जानकारी जयसिंहपुर ब्लाक के BDI को दे दी गई है।