सुल्तानपुर :
गॉव के जंगल में बंधे मिले सात मवेशी,कार्यवाही में जुटी पुलिस।।
पूर्वांचल एक्प्रेस वे के आस पास का इलाज गौवंश तस्करों का बने सेव प्वाइंट।।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के कोतवाली जयसिंहपुर क्षेत्र के एक गांव के जंगल में सात मवेशी बंधे मिले,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे गौ रक्षक को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोवंशो को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र चांदपुर गांव के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास जंगल में सोमवार को गोवंश के बंधे होने की जानकारी मिली।ग्रामीणों ने इसकी सूचना गौरक्षा प्रेमी लल्लू तिवारी को दीं।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गौ सेवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सात गोवंश को बरामद किया।उक्त स्थल से आरोपी मौके से फरार हो गए।पुलिस तहरीर प्राप्त कर आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही में जुट गई है।