सुल्तानपुर :
सड़क दुर्घटना मे दो युवकों की मौत से शादी की खुशियां बदली मातम में।।
कार्ड बांटकर लौट रहे युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद और अम्बेडकरनगर के सीमावर्ती थाना महरुआ क्षेत्र में रविवार देर शाम एक हृदयविदारक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह दुर्घटना महरुवा क्षेत्र में उस समय हुई जब बाइक सवार दो युवक शादी का कार्ड बांटकर वापस लौट रहे थे। तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रोशन निषाद और शिव प्रसाद निषाद के रूप में हुई, जिनके घर 3 मार्च को शादी का समारोह होने वाला था।
परिजनों ने शवों की पहचान कर मचाया कोहराम।
दुर्घटना के बाद मृतकों के शवों को बिरसिंहपुर के सौ बेड अस्पताल में रखा गया था। सोमवार सुबह जैसे ही परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे और शवों की पहचान की, परिवार में मातम छा गया। शादी की तैयारियों में जुटे परिवारों पर यह दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर में जहां शहनाइयां गूंजने वाली थीं, वहां अब रोने-बिलखने की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
◆मंत्री और विधायक ने किया पीड़ित परिवार से मुलाकात।
बुधवार शाम निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री संजय निषाद तथा विधायक राजप्रसाद उपाध्याय बिशनागरपुर भटपुरा गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
◆जल्द मिलेगी सरकारी सहायता।
मंत्री और विधायक के साथ पहुंचे तहसीलदार मयंक मिश्रा को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द सरकारी प्रक्रिया पूरी कर मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी।
◆गांव में शोक की लहर।
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव के लोग और रिश्तेदार पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंच रहे हैं। शादी की खुशियों के बीच हुए इस भीषण हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।
सरकार से मांग की जा रही है कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।